काली कल्याणकारी!
श्रावण अमावस्या (8 अगस्त 2021) की विशेष तिथि पर वृषभ राशि वालों के लिये पितृदोष दूर करने के सिद्ध उपाय-
2. वृषभ राशि वाले सभी व्यक्ति (स्त्री/पुरुष) 30 सिक्के (1 या दो रुपये के) तथा सवा सौ ग्राम दही किसी शिव मंदिर में चढ़ाएं। शिव-शक्ति की कृपा से इतना करने मात्र से वृषभ राशि के जातकों को जन्म जन्म से चले आ रहे पितृदोष से मुक्ति मिल जायेगी।
वृषभ राशि वाले जातक यदि जानना चाहते हैं कि उन्हें अपने किस पितृ से समस्या हो रही है तो इसका तरीका जानने के लिये टाइप करें-
‘PITRA अपना नाम अपनी राशि’ और भेज दें हमारे व्हाट्सएप नम्बर 83170-95254 पर।
शेष काली इच्छा!
Recent Comments