Select Page

।। काली कल्याणकारी ।।

ज्योतिष डॉक्टर

अब दुःखों पर होगा 'तुषारापात'

एकलमाला परामर्श

काली कल्याणकारी!
आत्मीय, एकलमाला परामर्श इस सेवा के अंतर्गत आप अपनी किसी एक समस्या का समाधान और समस्या के विस्तृत उपाय मात्र रुपये 108/- (सभी कर सहित) का शुल्क देकर अपनी ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
आप यहाँ हमारी वेबसाइट पर एकलमाला परामर्श बुकिंग कराने के अलावा हमारे व्हाट्सएप्प नम्बर 8317095254 पर भी करा सकते हैं बस आपको टाइप करना है EKAL और भेज देना है नम्बर 8317095254 पर। हमारी एकलमाला टीम आपसे स्वयं संपर्क कर लेगी।

ध्यान दें –
1. ईमेल न होने की दशा में ही सिर्फ आपके व्हाट्सएप्प नम्बर पर उपाय आपको भेजे जायेंगें।

2. उपाय भेजने के बाद, उपाय संबंधित कोई संशय होने पर आप हमसे स्पष्टीकरण के लिए एक बार पूछ सकते हैं, किसी भी दशा में ईमेल अथवा व्हाट्सएप्प पर चैट की सुविधा नहीं दी जाएगी और न ही बार बार भेजे गए संदेशों का संज्ञान लिया जाएगा।
एक से अधिक समस्याएं भेजने पर आपके द्वारा लिखी पहली समस्या का समाधान ही आपको भेजा जाएगा।

3. नीचे दिए गए निश्चित स्थानों पर अपना नाम , जन्मतिथि, जन्मसमय, जन्मस्थान, अपना मोबाइल नम्बर अपनी ईमेल आईडी बहुत सावधानी से भरें और समस्या लिखने के स्थान पर अपनी एक समस्या स्पष्ट रूप से लिखकर ‘Submit‘ बटन दबाकर हमें भेजें। जब तक आपको अपने पेज पर यह संदेश न दिखाई दे कि हमें आपकी समस्या और विवरण प्राप्त हो गया है तब तक कृपया पेज पर बने रहें उसे छोड़कर वेबसाइट बंद न करें।

4. आपकी समस्या और जन्मविवरण प्राप्त हो जाने के बाद आपको हमारी ओर से उसी ईमेल अथवा व्हाट्सएप्प नम्बर जो आप यहाँ भरेंगें, पर आपको शुल्क जमा करने का संदेश भेजा जाएगा जिसमें शुल्क जमा करने की सम्पूर्ण विधि और विकल्प आपको बताए जाएंगें।

5. शुल्क प्राप्त होने के बाद आपको शुल्क प्राप्ति का संदेश भेजा जाएगा और उसके पश्चात आपकी समस्या का समाधान तथा विस्तृत उपाय भेजे जाएंगे।

6. प्रत्येक समस्या का समाधान आपके भेजे गए जन्मविवरण के आधार पर बनी कुंडली के आधार पर आचार्य श्री तुषारापात द्वारा गहन अध्ययन के पश्चात उनके द्वारा ही हमें बताएं जाते हैं और वही उपाय हम आप तक ईमेल अथवा व्हाट्सएप्प के द्वारा भेजते हैं।

7. ध्यान रहे कि आचार्य श्री तुषारापात से एकलमाला परामर्श प्राप्त करने की बुकिंग सिर्फ हमारी वेबसाइट www.jyotishdoctor.com अथवा हमारे whatsapp नम्बर 8317095254 के द्वारा ही की जाती है किसी अन्य वेबसाइट अथवा मोबाइल नम्बर से बुकिंग नहीं की जाती है।

शेष काली इच्छा!

यहाँ टिक करें

I Agree

पंचमाला परामर्श

11 माला परामर्श 

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: