Select Page

काली कल्याणकारी!

श्रावण मास अत्यंत ही पुण्य प्रदान करने वाला महीना है, सम्पूर्ण श्रावण मास में अनेक शुभ तिथियाँ हैं जो मानव के कल्याण के लिये स्वयं सिद्ध तिथियाँ हैं अर्थात इन तिथियों पर कार्यसिद्धि के लिये कोई मुहूर्त आदि देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

श्रावण मास वास्तव में भगवान शिव और माँ आदिशक्ति की विशेष कृपा प्राप्त करने का मास है इसीलिये हम आपको सम्पूर्ण मास की सभी शुभ तिथियों पर सिद्ध किये जाने वाले कार्यों जैसे कि कर्ज़ मुक्ति, संतान बाधा दूर करने,पितृदोष, कालसर्पदोष, मांगलिक दोष, वैवाहिक जीवन में कष्ट दूर करने , धन संपत्ति, आजीविका, व्यापार वृद्धि आदि के बारे में समय समय पर विशिष्ट किन्तु सरल उपाय बताते रहेंगें। आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज तथा वेबसाइट को देखते रहें हाँ प्रत्येक पोस्ट पर अपनी मूल्यवान टिप्पणी तथा अन्य लोगों तक जिन्हें इन उपायों की आवश्यकता हो हमारी पोस्ट शेयर करना न भूलें यदि आप उदासीन रहेंगें तो पोस्ट करने से क्या लाभ।

तो इसी क्रम में हम आरंभ कर रहे हैं 6 अगस्त पर पड़ने वाली श्रावण मास की शिवरात्रि तिथि से जुड़े विशेष कार्यों को कैसे आप सिद्ध कर सकते हैं।

श्रावण मास की शिवरात्रि तिथि विवाह बाधा दूर कर युवक/युवतियों को मनचाहा वर देने वाली और मनचाहे प्रेमी/साथी को पाने वाली अत्यंत शुभ तथा स्वयं सिद्ध तिथि है। इस बार श्रावण-शिवरात्रि 6 अगस्त 2021 (शुक्रवार) को है। आप अपनी अपनी राशि अनुसार नीचे बताये गये उपाय पर क्लिक करके जान सकते हैं और 6 अगस्त को पूरे दिन में कभी भी ये उपाय कर सकते हैं।

शेष काली इच्छा!

1. मेष राशि वालों के लिये उपाय 

2. वृषभ राशि वालों के लिये उपाय

3. मिथुन राशि वालों के लिये उपाय

4. कर्क राशि वालों के लिये उपाय


5. सिंह राशि वालों के लिये उपाय


6. कन्या राशि वालों के लिये उपाय


7. तुला राशि वालों के लिये उपाय


8. वृश्चिक राशि वालों के लिये उपाय


9. धनु राशि वालों के लिये उपाय


10. मकर राशि वालों के लिये उपाय


11. कुम्भ राशि वालों के लिये उपाय


12. मीन राशि वालों के लिये उपाय

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: