Select Page

।। काली कल्याणकारी ।।

ज्योतिष डॉक्टर

अब दुःखों पर होगा ‘तुषारापात’

Terms & conditions

1. आपको दिया गया परामर्श आपके ही बताए जन्म विवरण पर आधारित होता है अतः दिये गये परामर्श की सटीकता उस विवरण पर निर्भर करती है जो कि आप प्रदान करते हैं। इसलिये परामर्श को लेकर किया गया कोई दावा सत्य नहीं माना जा सकता।

2. ज्योतिषीय परामर्श की सटीकता व समाधान सिर्फ आपके बताए विवरण के आधार पर तैयार कुंडली चक्र के अलावा भी अनेक कारकों पर निर्भर करती है अतः बताए गए परामर्श व समाधान सांकेतिक रूप में लिए जाएं, न कि अंतिम सत्य के रूप में।

3. निःशुल्क परामर्श आपको दी गई सुविधा है न कि आपका अधिकार, ज्योतिष डॉक्टर मैनेजमेंट यह सुविधा कभी भी अपनी स्वेच्छा से बंद कर सकती है।

4. बताए गये सभी उपाय वैज्ञानिक आध्यात्मिक व कार्मिक होते हैं सभी उपाय ऐसे हैं जिनसे सिर्फ लाभ होता है किसी प्रकार की हानि नहीं होती परन्तु किसी उपाय को करते समय या उसके बाद किसी प्रकार की हानि होने पर ज्योतिष डॉक्टर कम्पनी या आचार्य श्री तुषारापात व कंपनी के अधिकारी कर्मचारी किसी रूप में उत्तरदायी नहीं होंगें। उपाय बताए आपको आपके भले के लिए बताए जाते हैं परन्तु आप उन्हें करते हैं उसपर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।

5. सशुल्क परामर्श हेतु जमा की गई राशि किसी भी रूप में वापस नहीं की जाएगी और निःशुल्क और सशुल्क परामर्श गैर हस्तांतरणीय हैं जो व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराएगा सिर्फ उसी को परामर्श दिया जाएगा।

6.ज्योतिष डॉक्टर वेबसाइट, सोशल मीडिया के सभी पेज (फेसबुक आदि), यू ट्यूब चैनल पर लोड सभी वीडियो मात्र सूचना की विषय वस्तु है किसी भी सूचना का प्रयोग अपने विवेकानुसार करें। कम्पनी अथवा आचार्य श्री किसी भी रूप में किसी प्रकार भी उत्तरदायी नहीं होंगें।

7. ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है जिसे वर्तमान देशकाल परिस्थिति के आधार पर परिवर्तित किया जाता है तथा इसका फल आपके दिये गये जन्मविवरण पर और आपके द्वारा किये गये, कर्मों/ उपायों पर निर्भर करता है अतः दिये गये परामर्श तथा बताये गये उपायों को जीवन के मार्गदर्शन के रूप में लें किंतु उन्हें ही अंतिम न माने, किसी भी स्थिति में फलादेश अथवा उपायों के लिये श्री काली कल्याणकारी संघपीठ (ट्रस्ट), ज्योतिष डॉक्टर संस्था अथवा आचार्य श्री तुषारापात (गुरु जी) किसी भी स्थिति में उत्तरदायी नहीं होंगें। ज्योतिषीय गणनाओं पर समस्या के संभावित समाधान का परामर्श आपको दिया जाता है किंतु इसे किसी भी प्रकार की गारंटी के रूप में आप नहीं ले सकते हैं। किसी चमत्कार की आशा में परामर्श लेने न आयें। शास्त्र कहता है कि जातक प्रश्न करे तभी फलादेश दें अतः अपना जन्म विवरण देने के बाद संबंधित समस्या या प्रश्न बताकर फलादेश/उपाय की आकांक्षा करें।

8. सभी प्रकार के विवाद लखनऊ न्यायालय के अधिकार क्षेत्र के अधीन हैं।

9. परामर्श पूर्व terms and conditions को टिक करने पर यह माना जायेगा कि आपने सभी शर्तें पढ़ लीं हैं तथा आपको सारी शर्तें निसंकोच स्वीकार हैं उसके उपरांत ही आपने परामर्श लिया है।

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: