Select Page

।। काली कल्याणकारी ।।

ज्योतिष डॉक्टर

अब दुःखों पर होगा ‘तुषारापात’

पुण्यमाला ​परामर्श (ऑनलाइन निःशुल्क परामर्श)

काली कल्याणकारी!

आत्मीय, पुण्यमाला परामर्श के अंतर्गत प्रति व्यक्ति एक समस्या का निःशुल्क परामर्श व समाधान आचार्य श्री तुषारापात के द्वारा आपके दिए जन्म विवरण के आधार पर बने कुंडली चक्र के आधार पर किया जाता है। इस परामर्श के अंतर्गत 6 श्रेणियाँ हैं।

आप जिस श्रेणी में आते हैं उसे टिक करके चयन करें तथा दिए गए निश्चित स्थानों पर सावधानीपूर्वक अपना नाम, जन्मतिथि, जन्मसमय, जन्मस्थान, तथा ईमेल और मोबाइल नम्बर भरें और अंत में अपनी एक समस्या स्पष्ट रूप से संक्षेप में लिख के सबमिट कर दें।

सबमिट करने के बाद जब तक आपको वेबसाइट के पेज पर यह लिख के ना दिखाई दे कि “आपकी समस्या और विवरण हमें प्राप्त हो गया है” तब तक वेबसाइट के पेज को छोड़कर न जाएं।

नोट- पुण्यमाला परामर्श बुक करने के बाद माँ के दरबार में अपनी अर्जी/प्रार्थना अवश्य लगाएं, माँ काली आप पर अवश्य कृपा करेंगीं। माँ के दरबार में निःशुल्क अर्जी लगाने के लिए यहाँ क्लिक करें काली दरबार

आपकी कुंडली के गहन निरीक्षण के बाद आचार्य श्री द्वारा आपकी पूछी गई समस्या का पूर्ण समाधान और उपाय आपको, आप द्वारा भरी गई ईमेल आई डी पर भेजा जाता है। चूँकि प्रत्येक समस्या का निराकरण स्वयं आचार्य श्री की गणनाओं द्वारा होता है अतः हो सकता है कि आपको अपनी समस्या के उत्तर प्राप्ति में कुछ विलम्ब हो, इसलिये धैर्य बनाये रखें। आपसे अपेक्षा की जाती है कि अपनी समस्या का समाधान प्राप्त हो जाने के बाद आप अन्य जरूरतमंदों को इस सेवा के बारे में बताएंगें और उन्हें परामर्श लेने को प्रेरित करेंगें।

विशेष- पुण्यमाला परामर्श (निःशुल्क परामर्श) के अंतर्गत आने वाली समस्याएं आचार्य श्री द्वारा सबसे पहले देखीं जातीं हैं परन्तु इस कारण इस सेवा का दुरुपयोग न करें, आपके द्वारा चुनी गई श्रेणी यदि झूठी हुई तो संबंधित व्यक्ति उसी श्रेणी के दुख के भोगी और माँ काली के कोप के भागी होंगें।

ध्यान दें- पुण्यमाला परामर्श के अंतर्गत सभी श्रेणियों को मिलाकर प्रतिमाह कुल एक सौ पचास (150) समस्याओं का समाधान ईमेल के द्वारा भेजा जाएगा। यदि किसी महीने आईं समस्याएं 150 से अधिक होंगीं तो शेष बची समस्याएं अगले महीने देखीं जाएंगी। समस्याओं का निराकरण पहले आएं पहले पाएं के आधार पर होगा व महीने से तात्पर्य एक पूर्णिमा से अगली पूर्णिमा के मध्य का समय है। एक बार में एक से अधिक या एक ही व्यक्ति द्वारा दूसरी समस्या भेजे जाने पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं भेजा जाएगा।

शेष काली इच्छा!

एक श्रेणी को टिक करें

I Agree

11 माला परामर्श

21 माला परामर्श

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: