Select Page


काली कल्याणकारी!

चूँकि राहु की गति अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में होती है जिसे ज्योतिष की भाषा में वक्री और सामान्य भाषा में इसे उल्टी परिक्रमा कहते हैं अतः राहु जनित इस महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण से बचने के लिए आप भी करें ये सरल से उल्टे उपाय-


1. राहु की उल्टी गति की तरह आप भी अपने उल्टे हाथ अर्थात अगर आप दाहिने हाथ का प्रयोग करते हैं तो बाएं हाथ का प्रयोग और यदि बाएं हाथ का प्रयोग करते हैं तो अपने दाहिने हाथ का प्रयोग ही अपने घर, बाथरूम के दरवाजे, मेन गेट खोलने और स्विच आदि खोलने जैसे काम करने की कोशिश करें क्योंकि हम अपने मुख्य हाथ का प्रयोग ही प्रायः अपने चेहरे को छूने के लिए करते हैं तो जब आप अपने दूसरे हाथ का प्रयोग करेंगें तो आपके मुख्य हाथ से आपकी आँखों, नाक और मुँह के द्वारा संक्रमण भीतर जाने की संभावना कम होगी।

2. राहु की गति बहुत धीमी है यह बहुत आराम से अपनी परिक्रमा 18 वर्ष के लंबे समय में करता है अतः आप भी लंबी लंबी गहरी साँसें लें और आराम से साँस बाहर छोड़ें, जब भी संभव हो यह प्रक्रिया अवश्य करें इससे मस्तिष्क में ऑक्सीजन अधिक मात्रा में पहुँचती है और बुद्धि तेज होती है।

3. इसी तरह राहु की धीमी गति इसे एक राशि में डेढ़ वर्ष तक बिठाती है अर्थात इसे एक अंश हिलने में लगभग 18 दिन का समय लगता है अतः आप भी अभी घर में इतने ही दिनों तक रहिये, यहाँ वहाँ बाहर न निकलें।

4. बुरा राहु चुपचाप रहस्यमयी ढंग से दूषित और गंदी जगह पर अपना काम करता है और कबाड़ अर्थात चीजों को बेकार बनाता है। अतः इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए एक तो आप सीलन, नमी, गंदगी घर में न रहने दें यदि संभव हो तो ऐसे स्थानों से दूर रहें। दूसरा अपने मन मस्तिष्क को चुप न रहने दें अर्थात ईश्वर का ध्यान, मंत्र या कोई भी रचनात्मक काम करते रहें। अपने मन मस्तिष्क को डर चिंता पूर्वाग्रह और भ्रम के कबाड़ से न भरें। राहु का दुष्प्रभाव उन लोगों पर बिल्कुल नहीं पड़ता जो किताबों के नजदीक रहते हैं और कोई न कोई सृजनात्मक काम करते रहते हैं।

5. राहु स्वरभानु नाम के एक अमर राक्षस का सिर कहा जाता है और यह अपने धड़ को जोड़ने के लिए व्याकुल रहता है इसका तात्पर्य आजके संदर्भ में यह है कि आप भी संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथ पैर (धड़ के हिस्से को खुजलाने आदि के बाद, या छूने के बाद) का सीधा संपर्क (बिना हाथ धुले) अपने सिर अर्थात अपने चेहरे से न होने दें।

शेष काली इच्छा!
#आचार्यतुषारापात #ज्योतिषडॉक्टर #ज्योतिष_डॉक्टर #acharyatusharapaat #jyotishdoctor #jyotish_doctor

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: