सावन की शिवरात्रि विवाह बाधा दूर करे
by admin | Jul 18, 2020 | astrology |
acharya tusharapaat
काली कल्याणकारी!
19 जुलाई 2020 को सावन मास की पावन शिवरात्रि है जिन जातकों का विवाह न हो रहा हो अथवा विवाह उपरान्त विवाह सुख में अथवा संतान सुख में बाधा हो वो ये सरल से उपाय कर सकते हैं और विवाह बाधा काट सकते हैं।
1. आपको यह उपाय मात्र 19 जुलाई को सूर्योदय से लेकर मध्यान्ह के मध्य किसी भी समय पर बस एक बार ही करना है। जिनका विवाह न हो रहा वो स्वयं इसे करें और जिन दंपति को विवाह बाधा या संतान बाधा हो उनमें से सिर्फ स्त्री अर्थात पत्नी ही यह उपाय करें।
2. स्नान आदि के उपरांत अपने पूजन स्थल पर घी का दीपक जलाएं चंदन आदि की सुगंध करें।
3. एक लोटे में जल ले लें और उसमें एक गेंदें का फूल डाल दें। उस लोटे को अपने बाएं हाथ की तरफ रख लें।
4. किसी भी रंग और तरह के कपड़े में सवा किलो चने की दाल रख कर अपने पूजन स्थल के प्रज्ज्वलित दीपक के सामने रख देना है।
5. अब अपने आसन पर बैठ जाएं आपके बाएं हाथ की ओर जल से भरा लोटा होगा और आपके सामने सवा किलो चने की दाल के दाने रखे होंगे।
6. अब गेंदे के फूल से अपने ऊपर थोड़ा थोड़ा जल छिड़क लें और माँ पार्वती और शिव जी का ध्यान करते हुए उनसे मनचाहे वर अथवा वधु की कामना करें जिन्हें विवाह उपरान्त विवाह सुख या संतान की बाधा है वे अपनी उस समस्या या पीड़ा को दूर करने की प्रार्थना करें
7. अब एक माला (108) इस मंत्र का जप करें
“ऊँ साम्ब शिवाय नमः”
8. जप पूर्ण होने के बाद अपने बाएं हाथ में गेंदे के फूल से तीन बार जल ले लें और उसके बाद बाएं हाथ के उस जल को अपने दाहिने हाथ में मल दें।
9. इसके उपरान्त माँ पार्वती और भगवान शिव को मानसिक प्रणाम करें और चने की दाल की पोटली बना लें और उसे लेकर आसन से उठ जाएं और आसन समेट दें।
10. लोटे के जल और गेंदे के फूल को किसी गमले आदि कच्चे स्थान में डाल दें। चने की पोटली को किसी शिव मंदिर में अथवा किसी भी जरूरतमंद को दान कर दें और साथ में कुछ दक्षिणा अवश्य रख दें।
शेष काली इच्छा!
~आचार्य तुषारापात
(ज्योतिष डॉक्टर)
Like this:
Like Loading...
Related
Recent Comments