Select Page


साप्ताहिक राशिफल  (5 जुलाई-11 जुलाई)

कुम्भ राशि-

काली कल्याणकारी!

कुंभ राशि वालों के लिये यह सप्ताह शुभदायक रहेगा। इस सप्ताह आप आत्मविश्वास से भरे होंगें और जो कार्य हाथ में लेंगें उसमें सफल होंगें। परिवार के बुजुर्गों की सेहत का ध्यान आपको रखने की आवश्यकता पड़ सकती है। कोई पुराना प्रेम प्रसंग पुनः आरम्भ हो सकता है किंतु यह नया संबंध कटुता नहीं अपितु शुद्ध मित्रता के जैसा होगा और जीवनभर आपको इसके शुभ परिणाम प्राप्त होते रहेंगें। व्यापार में लाभ होगा और नौकरी पेशा वालों को प्रोन्नति अथवा वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। भाग्य की यह स्थिति नष्ट हो जायेगी यदि आपने किसी बुजुर्ग का अपमान किया। 

कुम्भ राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-

इस सप्ताह बस किसी भी कार्य का आरंभ करें तो नारायण नमो नमः इस मंत्र को 11 बार बोल कर करें कोई भी बाधा विपदा आपको छू नहीं पायेगी। सप्ताह के बृहस्पतिवार को किसी बुजुर्ग असहाय की अपनी सामर्थ्य अनुसार सहायत करना आपके भाग्य में चौगनी वृद्धि करने वाला कार्य सिद्ध होगा।

शेष काली इच्छा!

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: