Select Page


साप्ताहिक राशिफल  (5 जुलाई-11 जुलाई)

मीन राशि-

काली कल्याणकारी!

मीन राशि वालों के लिये यह सप्ताह ठीक परिणाम देने वाला रहेगा। घर परिवार में किसी छोटे सदस्य के आने से खुशियाँ बनी रहेंगी। धन की स्थिति अच्छी होगी और घर परिवार में विलासिता के साधनों की स्थापना आपके द्वारा होगी। जन संपर्क के क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति इस सप्ताह समाज में अपनी प्रतिष्ठा और मजबूत कर सकेंगे। व्यापार में सामान्य आय बनी रहेगी नौकरी में बदलाव के आसार हैं किंतु यह स्थान परिवर्तन ही होगा कोई बड़ा बदलाव जीविका के क्षेत्र में नहीं रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में थोड़े परिश्रम के बाद ही सफलता प्राप्त होगी।

मीन राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-

किसी भी विशेष कार्य के लिये जायें तो अपने पास हल्दी से पीले किये गए थोड़े से चावल रखकर जायें, कोई भी समस्या उस कार्य में नहीं आएगी और कार्य सिद्ध हो जाएगा। 7 बार सूर्याय नमः इस मन्त्र को बोलने से सामने वाले व्यक्ति को आप सम्मोहित से करके अपनी बात मनवाने में इस सप्ताह सफल हो सकते हैं।

शेष काली इच्छा!

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: