साप्ताहिक राशिफल (5 जुलाई-11 जुलाई)
वृषभ राशि-
काली कल्याणकारी!
वृषभ राशि वालों के लिये यह सप्ताह कठिनाई से भरा हो सकता है। शरीर में अनचाही सुस्ती और मानसिक रूप से उग्रता और बेचैनी रहने की संभावना है। परिवार के सुख में कमी रहेगी। भूमि वाहन आदि से संबंधित किसी भी महत्त्वपूर्ण कागजातों के खोने और न मिलने की संभावना इस सप्ताह में दिख रही है अतः इसका विशेष ध्यान रखें। जीवनसाथी से बिना बात का उलझाव न करें। आँत और आँख से संबंधित रोगों के प्रति जागरूक रहें। किसी भी प्रकार का नशा कोढ़ में खाज की स्थिति जैसा कर देगा अतः नशा न करें। सप्ताह के अंत में स्थिति थोड़ी ठीक होगी।
वृषभ राशि के लिए इस सप्ताह के उपाय-
गणेश जी पूजा करें। प्रतिदिन थोड़ी सी दूर्वा घास अपने पास रखकर कार्य पर जायें। अपने से नीचे किसी कर्मचारी या व्यक्ति से कुछ भी लेकर न खायें यदि साथ खाना पीना हो तो अपने हिस्से का भुगतान अवश्य करें।
शेष काली इच्छा!
Like this:
Like Loading...
Related
Recent Comments