साप्ताहिक राशिफल (5 जुलाई-11 जुलाई)
कन्या राशि-
काली कल्याणकारी!
कन्या राशि वालों के लिये यह सप्ताह लंबे समय से रुके कामों को बनाने वाला रहेगा। इस सप्ताह नयी परियोजनाओं पर आप कार्य आरम्भ करेंगें। उत्साह और प्रसन्नता से आप भरे रहेंगें। आध्यात्मिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगें। आजीविका के क्षेत्र में छोटी मोटी समस्याओं से आप अच्छी तरह निपटने में सक्षम होंगें। हाँ आपके अधिकारी या बॉस से मतभेद हो सकता है। धन की स्थिति इस सप्ताह अच्छी रहेगी और आप विलासिता के साधनों पर खर्च करेंगें। किसी भी मसले में अपनी गारंटी इस सप्ताह देना नुकसानदायक होगा अतः इससे बचें। घमंड से बचें।
कन्या राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-
7 समूची लाल मिर्च मंगलवार को अपने सर से उतार के जला दें या किसी कच्ची भूमि में दबा दें आपकी सारी बाधाएं समाप्त हो जायेंगीं।
पूरे सप्ताह अपने पास थोड़ी सी दूर्वा घास अवश्य रखें।
शेष काली इच्छा!
Like this:
Like Loading...
Related
धन्यवाद, आभार आपका प्रणाम
गुरूदेव जी
काली कल्याणकारी!