Select Page


साप्ताहिक राशिफल  (5 जुलाई-11 जुलाई)

मिथुन राशि-

काली कल्याणकारी!

मिथुन राशि वालों के लिये यह सप्ताह आत्मिक सुख और संतोष प्रदान करने वाला रहेगा। इस सप्ताह आपकी आध्यात्मिक उन्नति होगी और आप धर्म क्षेत्र से जुड़े कार्यों से प्रसिद्धि और समाज में प्रतिष्ठा पायेंगें। महत्त्वपूर्ण योजनाओं का उत्साह आपकी निद्रा को अनियमित करेगा किन्तु आपकी आय के साधन बढ़ेंगें। एक बात का विशेष ध्यान रखें यदि आपने कटुवचन या अपशब्दों का प्रयोग किया तो इस सप्ताह बनने वाली सौभाग्य की यह स्थिति आप व्यर्थ कर देंगे अतः जब भी बोलें बहुत ही मधुर स्वर में बोलें। पेट के रोगों के प्रति जागरूक रहें।

मिथुन राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-

जब भी किसी कार्य को निकलें तो थोड़ा सा पिसा सफेद नमक अपने पास रखकर निकलें इससे आपके काम में रुकावट नहीं आएगी। इस सप्ताह के मंगलवार को थोड़ा सा मीठा किसी को दान करें। अपने सिरहाने किसी बर्तन में जल रखकर सोएं और सुबह उसे किसी नाली में बहा दें।

शेष काली इच्छा!

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: