Select Page

काली कल्याणकारी!

साप्ताहिक राशिफल 5 जुलाई-11 जुलाई

मेष राशि वाले जातकों के लिये यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। सप्ताह के आरम्भ के दिनों में आप स्वयं में स्फूर्ति और नई ताजगी पायेंगें अतः यदि कोई महत्त्वपूर्ण कार्य हों तो सोमवार से बुधवार तक करना सबसे उत्तम रहेगा। गुरुवार से रविवार के मध्य अपने धन और परिवार का विशेष ध्यान रखें छोटी मोटी हानि के योग हैं। 

इस सप्ताह आप सुख और वैभव के उन साधनों के लिये प्रयास कर सकते हैं जिनका लंबे समय तक आप उपभोग करेंगें। सप्ताहांत में आप मानसिक रूप से स्वयं को असहज महसूस करेंगे।

पारिवारिक कलह में संयम बरतें। मुख से संबंधित रोगों के प्रति जागरूक रहें।

मेष राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय- 

जब भी किसी विशेष कार्य के लिये निकलें अपने पास हल्दी की एक गाँठ रख के ही निकलें और घर से निकलने से ठीक पहले 5 बार श्री सूर्याय नमः बोल कर बाहर जायें इससे बड़ा से बड़ा कार्य इस सप्ताह आप सिद्ध कर सकेंगें।

शेष काली इच्छा!

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: