Select Page


साप्ताहिक राशिफल  (5 जुलाई-11 जुलाई)

सिंह राशि-

काली कल्याणकारी!

सिंह राशि वालों के लिये यह सप्ताह मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा। सभी प्रकार के सुखों में कमी इस सप्ताह में रह सकती है। मित्रों से कटुता और अलगाव हो सकता है। मुकदमे और रोग आदि के मामले लंबित हो सकते हैं किन्तु इन दोनों क्षेत्रों में अंततः सफलता ही प्राप्त होगी। जीवनसाथी या प्रेमी से किसी छोटी सी बात पर बड़ी समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा पर आँच आ सकती है किन्तु आप कुछ हद तक अपनी कुशलता से स्थिति संभाल लेंगें। आय के नये साधन बनेंगें और लंबे समय तक आपको लाभ करायेंगें। अपने जन्मस्थान से दूर यात्रा करना भी लाभदायक रहेगा। 

सिंह राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-

जब भी किसी विशेष कार्य को जायें तो केसर अथवा हल्दी का तिलक लगाकर जायें विशेषतौर पर यदि किसी जिरह बहस के लिये जाएं तो अवश्य ही केसर/ हल्दी का तिलक लगायें। 

ताँम्बे के पात्र से जल ग्रहण करने की आदत विकसित करें। मंगलवार को थोड़ा सा सफेद नमक आटे में मिलाकर गाय को खिला दें।

शेष काली इच्छा!

 

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: