काली कल्याणकारी!
इस गणेशोत्सव (10 सितम्बर, गणेश चतुर्थी- 19 सितंबर,अनन्त चतुर्दशी) कीजिये यह सरल उपाय और पूरी कीजिये अपनी मनोकामना!
ईश्वर यदि ग्रहों के माध्यम से प्रारब्ध कर्मों का कष्ट देता है तो साथ ही उन कष्टों को दूर करने के लिये विशेष ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बनी शुभ तिथियाँ भी प्रदान करता है ऐसी ही 10 शुभ तिथियाँ हैं गणेश चतुर्थी से लेकर अनन्त चतुर्दशी या गणेश विसर्जन, जो इस वर्ष 10 सितम्बर से 19 सितम्बर तक हैं।
विशेष:10 सितम्बर को चन्द्र दर्शन कदापि न करें।
आप किसी भी राशि अथवा लग्न के हों यह सरल सा उपाय कर सकते हैं, स्त्री-पुरुष, युवक-युवती या वृद्ध-तरुण आदि कोई भी यह उपाय कर सकता है आप अपने किसी विशेष प्रियजन के लिये भी यह उपाय स्वयं कर सकते हैं।
उपाय- गणेश चतुर्थी अर्थात 10 सितम्बर को प्रातः काल से लेकर सांयकाल तक कभी भी यह उपाय आप कर सकते हैं। इसमें करना आपको बस इतना है कि सफेद कागज़ के लगभग 3×3 इंच के 10 टुकड़े आपको लेने हैं और उन दसों कागज़ के टुकड़ों पर अपनी एक मनोकामना (किसी विशेष पद की प्राप्ति, प्रेम की प्राप्ति, धन की प्राप्ति, संतान की प्राप्ति आदि अथवा किसी कष्ट, रोग, कर्ज़, शत्रु आदि से मुक्ति की प्रार्थना) आपको हरी स्याही (पेन अथवा स्केच पेन किसी से भी) लिख लेनी है। ध्यान रहे दसों कागज़ पर एक ही मनोकामना या प्रार्थना लिखनी है अधिक के लोभ में न पड़ें तथा स्याही हरे रंग की ही हो, अन्यथा उपाय कार्य नहीं करेगा।
हर कागज़ पर अपनी एक मनोकामना/प्रार्थना लिख लेने के बाद हर कागज़ को अलग अलग मोड़ कर पुड़िया सी बना लें, इसप्रकार आप के पास 10 पुड़ियाँ तैयार हो जायेंगी। अब इन 10 पुड़ियों को घर के पूजन स्थल पर गणेश जी के चरणों में रख दें और 11 बार मंत्र पढ़ें ॐ गणेशाय नमः उसके बाद गणेश जी से प्रार्थना करें कि वे आपकी इस मनोकामना या प्रार्थना को पूर्ण करें।
दसों पुड़ियों को अनन्त चतुदर्शी अर्थात 19 सितम्बर तक वैसे ही गणेश जी के चरणों में रखा रहने दें। 19 सितम्बर को प्रातःकाल से लेकर साँयकाल के मध्य कभी भी इन दसों पुड़ियों को खोलकर किसी नदी/नहर/तालाब आदि के जल में बहा दें यदि जल न हो तो किसी भी गणेश मंदिर में इन पुड़ियों को गणेश जी के चरणों में रख आयें।
माँ ने चाहा तो आपकी लिखी हुई मनोकामना/प्रार्थना अवश्य पूर्ण हो जायेगी।
शेष काली इच्छा!
आचार्य तुषारापात
(ज्योतिष डॉक्टर)
Like this:
Like Loading...
Related
Recent Comments