Select Page

।। काली कल्याणकारी ।।

ज्योतिष डॉक्टर

अब दुःखों पर होगा ‘तुषारापात’

251 माला परामर्श 

काली कल्याणकारी!

आत्मीय, 251 माला परामर्श के अंतर्गत आप नीचे दिये गये 2 विकल्पों में से अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी एक परामर्श का चयन कर सकते हैं-

1. 251 माला परामर्श/कल्याणी कुंडली पैकेज – इस विकल्प के चयन से आप 101 माला परामर्श में बताई गयीं कल्याणी कुंडली तथा नक्षत्रायनन कुंडली के साथ सिद्ध वैदिक नक्षत्र यंत्र अर्थात यह तीनों जिनका कुल शुल्क रु 32400/- होता है उसे आप रु 10800/- की छूट के साथ मात्र 21600/- रुपये में प्राप्त कर सकते हैं।(कुंडली तथा यंत्र निर्माण में 101 दिनों का समय लगता है।) शुल्क 21,600/-

2. 251 माला परामर्श/HOME VISIT – इस विकल्प के द्वारा आप अपने गृह, प्रतिष्ठान, भूमि इत्यादि के वास्तुदोषों अथवा किसी ऊपरी बाधा, तंत्र मंत्र आदि की पहचान तथा परामर्श हेतु गुरु जी को अपने गृह भ्रमण पर बुलवा सकते हैं। (यह सुविधा अभी लखनऊ नगर के भीतर के लिये ही है लखनऊ से बाहर के नगरों आदि के लिये हमारे व्हाट्सएप पर अलग से संपर्क करें।)
इस परामर्श विकल्प में गुरु जी के गृह भ्रमण के शुल्क है पूजन, अनुष्ठान,आने-जाने, रुकने, भोजन तथा वाहन आदि का शुल्क अलग से देय होगा) (नगर के भीतर अधिकतम समय 251 मिनट) शुल्क 21,600/-

आप यहाँ हमारी वेबसाइट पर अपना personal appointment बुक कर सकते हैं अथवा आप हमारे whatsapp नम्बर 8317095254 पर भी 251 माला परामर्श के अंतर्गत appointment बुक करा सकते हैं आपको बस टाइप करना है 251 MALA और उसे भेज देना है हमारे व्हाट्सएप्प नम्बर 8317095254 पर, आपसे appointment team आगे की प्रक्रिया हेतु स्वयं संपर्क कर लेगी।whatsapp_img
251 माला परामर्श का शुल्क सभी कर सहित रुपये इक्कीस हजार छ: सौ (21,600/-) मात्र है

ध्यान दें –

1. यदि आप SERVICES के पेज से इस पेज पर आये हैं तो कृपया अपने जन्म विवरण के साथ नीचे दिये गये समस्या कोष्ठक में उस सेवा का नाम लिखकर भेज दें आगे की जानकारी हेतु टीम आपसे ईमेल/व्हाट्सएप से संपर्क करेगी।

2. चूँकि आचार्य श्री द्वारा आपके द्वारा भेजे गए जन्म विवरण पर कुंडली निर्माण कर उपाय बताए जाते हैं अतः नीचे दिए गए निश्चित स्थानों पर अपनी जन्मतिथि, जन्म समय, जन्मस्थान, अपना मोबाइल नम्बर और अपनी ईमेल आई डी सही से सावधानीपूर्वक भरें। अंत में अपनी समस्या संक्षेप में लिखें और ‘submit‘ बटन दबा के भेज दें। जब तक आपको अपने पेज पर यह संदेश न दिखाई दे कि हमें आपकी समस्या और विवरण प्राप्त हो गया है तब तक कृपया पेज पर बने रहें उसे छोड़कर वेबसाइट बंद न करें।

3. आपके मोबाइल नम्बर और ईमेल पर परामर्श निश्चित करने हेतु आगे की प्रक्रिया हेतु तुंरत आपको संदेश प्राप्त होगा, उसमें बताई गई सरल प्रक्रिया अनुसार आप आचार्य श्री तुषारापात से अपना 251 माला परामर्श बुक कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

4. ध्यान रहे कि आचार्य श्री तुषारापात से 251 माला परामर्श प्राप्त करने की बुकिंग सिर्फ हमारी वेबसाइट www.jyotishdoctor.com अथवा हमारे whatsapp नम्बर 8317095254 के द्वारा ही की जाती है किसी अन्य वेबसाइट अथवा मोबाइल नम्बर से बुकिंग नहीं की जाती है।

शेष काली इच्छा!

यहाँ टिक करें

I agree

सवा लाख माला परामर्श

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: