काली कल्याणकारी!
भाईदूज, यम द्वितीया और चन्द्र दर्शन की शुभकामनाएं!
यद्यपि कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा में सूर्य उदय के कारण तथा 17 नवम्बर को सूर्योदय के तृतीया तिथि में होने के कारण, कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि का क्षय हो रहा है किंतु आज 16 नवम्बर को द्वितीया तिथि के प्रातः 7 बजकर 7 मिनट से आरम्भ होने और 17 नवम्बर को प्रातः 3 बजकर 57 मिनट पर पूर्ण हो जाने के कारण आज अपराह्न काल में द्वितीया तिथि प्राप्त होने के कारण भाई दूज है।
भाईदूज पूजन के लिए शुभ मुहूर्त तथा सर्वश्रेष्ठ समय आज अपराह्न 12 बजकर 57 मिनट से अपराह्न 2 बजकर 36 मिनट तक का है।
आज के लिए विशेष:
1. सांय 5 बजकर 17 मिनट से सांय 6 बजकर 25 मिनट के मध्य चन्द्र दर्शन करना सभी के लिए शुभता प्रदान करने वाला होगा।
2. आज जल या जल के स्थान जैसे नदी, तालाब, नहर टंकी आदि को किसी भी तरह से प्रदूषित न करें अन्यथा जीवन भर मानसिक कष्ट और बेचैनी बनी रह सकती है।
3. वृश्चिक लग्न/राशि वाले आज छोटी छोटी बातों पर ध्यान न दें ज्यादा मीन-मेख न करें अन्यथा क्रोध बढ़ने पर अपना अधिक नुकसान कर बैठेंगें।
🙏
जय मां काली कल्याणकारी।