Select Page


साप्ताहिक राशिफल  (5 जुलाई-11 जुलाई)

कर्क राशि-

काली कल्याणकारी!

कर्क राशि वालों के लिये यह सप्ताह लाभदायक रहेगा। आपकींवाणी में अलग ही तेज होगा जिससे बड़े से बड़ा कार्य आप पलक झपकते सिद्ध कर लेंगें। संतान से जुड़ी कुछ परेशानियां हो सकतीं हैं किंतु आप उन्हें अपनी कुशलता से हल कर लेंगें। वाहन, भवन आदि से जुड़े कार्य इस सप्ताह बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। इस सप्ताह आरम्भ किया गया कार्य कर्क राशि वालों के लिये दीर्घकालिक लाभ देने वाला रहेगा। मिठाई का सेवन कम से कम करें। वाणी कठोर न हो इसका ध्यान रखें।

कर्क राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-

किसी भी विशेष कार्य के लिये निकलें या आरम्भ करें तो थोड़े से चावल रोली से लाल करके किसी पुड़िया में बना के अपने पास रखकर ही निकलें। 

सप्ताह के शुक्रवार को थोड़ी सफेद मिठाई किसी को दान करें। किसी कार्य में यदि बाधा आये तो नम: शिवाय 5 बार बोलने से बाधा समाप्त हो जायेगी।

शेष काली इच्छा!

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: