साप्ताहिक राशिफल (5 जुलाई-11 जुलाई)
तुला राशि-
काली कल्याणकारी!
तुला राशि वालों के लिये यह सप्ताह धनहानि के योग दिखा रहा है। वाणी की कटुता से आपके बनते कार्य बिगड़ सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा और माँ तुल्य महिलाओं की सलाह से आप अपने कार्यक्षेत्र या आजीविका के क्षेत्र में किसी बड़ी मुसीबत को टालने में सक्षम हो सकते हैं। भाग्य का साथ इस सप्ताह न मिलने से आपको अपने परिश्रम पर ही निर्भर रहना पड़ सकता है हमारी सलाह है इस सप्ताह बिना बात का कोई भी जोखिम न उठायें अन्यथा धनहानि और मानहानि सम्भव है। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें कोई पुरानी ठीक हुई बीमारी पुनः से परेशान कर सकती है।
तुला राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते, इस मंत्र को 11 बार जप कर ही घर से निकलें। कपूर का एक टुकड़ा और दो लौंग किसी पुड़िया में करके अपने पास पूरे सप्ताह रखें। किसी भिक्षुक को सवा किलो गेहूँ का आटा किसी भी दिन दान करें।
शेष काली इच्छा!
Like this:
Like Loading...
Related
Recent Comments