साप्ताहिक राशिफल (5 जुलाई-11 जुलाई)
वृश्चिक राशि-
काली कल्याणकारी!
वृश्चिक राशि वालों इस सप्ताह थोड़ा सोच विचार कर काम करें। अति आत्मविश्वास या अति उत्साह में कोई भी निर्णय न लें। इस समय जो ऊर्जा आप अपने भीतर महसूस कर रहे हैं उसे नियंत्रण की आवश्यकता है। सप्ताहांत में आप निराशा और अवसादी हो सकते हैं इसलिये इस सप्ताह जल का सेवन अधिक से अधिक करें। कार्यक्षेत्र में अपने उच्चाधिकारी से वार्तालाप मधुरता से ही करें तथा व्यापार करने वाले जातक किसी भी नए सौदे का आरम्भ इस सप्ताह कदापि न करें। अपने मकान के दक्षिण पश्चिम कोने का ध्यान रखें वहाँ से संक्रामक रोगों का प्रसार न हो इसलिये स्वच्छता रखें।
वृश्चिक राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-
एक सफेद कागज़ पर हल्दी के घोल से उंगली की सहायता से अंक ‘8’ (आठ) बनाकर अपने पर्स में रख लें। कुछ मीठा खाकर और पानी पीकर ही घर से निकलें।
शेष काली इच्छा!
Like this:
Like Loading...
Related
Recent Comments