Select Page


साप्ताहिक राशिफल  (5 जुलाई-11 जुलाई)

धनु राशि-

काली कल्याणकारी!

धनु राशि वालों के लिये यह सप्ताह अधिक शुभ नहीं है। कठोर और अमर्यादित वाणी के कारण अपयश और अपमान उठाना पड़ सकता है। छोटे भाई बहनों से विवाद संभव है। घर की दीवारों में दरार या सीलन बढ़ सकती है। संतान से कष्ट हो सकता है। न पकड़ में आने वाली स्वास्थ्य समस्याएं हो सकतीं हैं। जीवनसाथी से तनाव और अनबन होगी जो कलह का कारण बन सकती है। सप्ताह के अंत में आत्मबल हीन सा लग सकता है और पूरे सप्ताह गहरी नींद न ले पाने के कारण शरीर में दर्द बना रहेगा। 

धनु राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-

जब भी घर से किसी विशेष कार्य को निकलें तो हरी इलायची खाकर निकलें। हनुमान जी का नाम 5 बार लेकर कोई कार्य आरम्भ करेंगें तो कार्य में बाधा नहीं आयेगी। पीले कपड़ो और वस्तुओं से इस सप्ताह परहेज रखें।

शेष काली इच्छा!

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: