Select Page

साप्ताहिक राशिफल  (5 जुलाई-11 जुलाई)

मकर राशि-

काली कल्याणकारी!

मकर राशि वालों के लिये इस सप्ताह स्थिति सामान्य बनी दिखाई देती है। आपके शत्रुओं में आपके विरुद्ध एकजुटता हो सकती है किंतु वे आपका नुकसान नहीं कर पायेंगें। माता और माँ तुल्य महिला के स्वभाव में इस सप्ताह अचानक प्रतिकूल बदलाव आ सकता है। छुटपुट धनहानि के योग हैं। परलिंगी आकषर्ण में न उलझें नहीं तो आने वाले दो वर्षों तक अत्यधिक दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है। आजीविका के क्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी किन्तु नियमित आय के लिये कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।

मकर राशि वालों के लिये इस सप्ताह के उपाय-

इस पूरे सप्ताह अपने पर्स में अथवा अपने पास काली उड़द के 7 दाने रखें, विशेष तौर पर जब भी घर से बाहर हों तो ये उड़द के दाने आपके पास होने चाहिये। जब भी कोई संकट या विपदा आती दिखाई दे तो माँ गौरी का ध्यान करें समस्या दूर हो जायेगी।

शेष काली इच्छा!

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: