Select Page

।। काली कल्याणकारी ।।

ज्योतिष डॉक्टर

अब दुःखों पर होगा ‘तुषारापात’

काली के कान (माँ के दरबार में प्रार्थना)

 

 

काली कल्याणकारी!

स्वागत व हार्दिक अभिनंदन!

ज्योतिष विज्ञान हर प्रकार की समस्याओं के समाधान की दिशा दिखाता है तथा मार्गदर्शन करता है परंतु कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि उचित ज्योतिषी द्वारा दी गई उचित सलाह भी जातक का कष्ट नहीं हर पाती क्योंकि प्रायः व्यक्ति, ज्योतिषी अथवा डॉक्टर के पास तब ही पहुँचता है जब समस्या में पड़ चुका होता है या मर्ज़ बढ़ चुका होता है, अब चूँकि जातक का समय ही बुरा चल रहा होता है तो उसकी सहायता चाह के भी उतनी नहीं हो पाती जितनी वो चाहता है। इसका कारण है अंतरिक्ष में भ्रमण करते इन ग्रहों के ऊपर भी कोई शक्ति है जो इन्हें संचालित करती है, माँ काली ऐसी ही काल से परे संहार और नवसृजन की शक्ति हैं जो अपनी कृपा से सभी भक्तों के कष्ट व दुःखों आदि का संहार कर उनका जीवन सुख सुविधाओं से भर देतीं हैं। इसलिये माँ से सच्चे मन से अपनी प्रार्थना अथवा अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए यहाँ लिखें,आपकी प्रार्थना/मनोकामना/ अर्ज़ी के साथ आचार्य श्री के जप का एकांश भी सम्मिलित होगा अतः माँ आपको आपका मनचाहा वरदान अवश्य देंगीं।

प्रार्थना कैसे लिखें-

1. सबसे पहले आपको यहाँ नीचे स्थित माँ काली के दरबार के दर्शन करने हैं फिर काली माँ का ध्यान करते हुए अपने जाने-अनजाने अशुभ कर्मों के लिए क्षमा याचना करनी है।

2. उसके बाद आपको अपनी एक प्रार्थना या मनोकामना प्रार्थना यहाँ लिखे वाले कोष्ठक में विस्तार से लिखनी है। (एक बार में सिर्फ एक ही मनोकामना लिखें एक से अधिक प्रार्थनाएं होने पर हर बार नई प्रार्थना के लिए यही प्रक्रिया करें परन्तु किसी भी रूप में एक बार में एक से अधिक मनोकामना न लिखें।

3. ध्यान दें कि यहाँ आपको सिर्फ अपनी प्रार्थना लिखनी है यहाँ अपना नाम जन्मतिथि आदि कुछ भी नहीं लिखना है। यहाँ सिर्फ माँ काली को संबोधित करते हुए सबसे पहले काली कल्याणकारी लिखना है फिर अपनी प्रार्थना लिखना है और अंत में उसे submit बटन दबा के भेज देनी है और ऐसा करते ही आपकी अर्ज़ी माँ के दरबार में लग जायेगी।

 4. आपकी अर्ज़ी, प्रार्थना, मनोकामना पूरी हो जाने पर आपको कुछ भी नहीं करना है न किसी को कुछ भी धन देना है न ही किसी अन्य प्रकार की पूजा इत्यादि करनी अथवाकरवानी है। हमारे संस्थान द्वारा आपसे किसी भी रूप में इस कार्य के लिए कोई भी दक्षिणा, दान अथवा चढ़ावा आदि कुछ भी न ही पहले और न बाद में कभी भी नहीं माँगा जाएगा।

 5. बस आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर आप माँ की कृपा का यहरास्ता अन्य लोगों को भी बताएंगें जिससे अधिक से अधिक लोगों का लाभ हो। शेष काली इच्छा!

 

 

 

माँ के दर्शन करें

 

 

 

 

 

अपनी प्रार्थना यहाँ लिखें

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: