Select Page

।। काली कल्याणकारी ।।

ज्योतिष डॉक्टर

अब दुःखों पर होगा ‘तुषारापात’

आचार्य तुषारापात से निःशुल्क परामर्श लें

काली कल्याणकारी!
स्वागत व हार्दिक अभिनंदन!
आत्मीय, पुण्यमाला परामर्श सेवा, श्री काली कल्याणकारी संघपीठ द्वारा समाज के निःशक्तों, दिव्यांगों, सैनिकों अथवा शहीद सैनिक के रक्त संबंधियों, निसन्तान दंपतियों, असाध्य रोग पीड़ितों, वयोवृद्धों, विधवा स्त्रियों तथा सिंगल मदर के लिए पूरी तरह से निःशुल्क ज्योतिषीय परामर्श की सुविधा है, सभी से यह अपेक्षा है कि इस सुविधा का अनुचित लाभ न उठाएं वरन प्रयास करें कि यह सुविधा वास्तव में इसके अधिकारी व्यक्तियों को प्राप्त हो।

ध्यान रहे कि पुण्यमाला परामर्श पूरी तरह से निःशुल्क व्यवस्था है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क (धन) किसी को भी न तो देना है न ही कहीं भेजना है। यहाँ आचार्य श्री एक बात और स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि परामर्श की श्रेणी चाहे निःशुल्क हो अथवा सशुल्क हो उनकी ओर से परामर्श की गुणवत्ता में कोई भी अंतर नहीं किया जाता है। प्रत्येक परामर्श उनके द्वारा आपकी कुंडली के गहन निरीक्षण के बाद ही आपको प्रेषित किया जाता है।

सभी व्यक्ति निःशुल्क परामर्श के लिए कृपया पुण्यमाला परामर्श पर क्लिक करें – 

पुण्यमाला परामर्श (निःशुल्क)

error: Dont copy! Share it!
%d bloggers like this: